शॉर्ट सर्किट से दुकान और मकान जलकर राख

खबर शेयर करें

चम्पावत। लोहाघाट के नेपाल सीमा से लगे सुल्ला और कमलेड़ी में एक दुकान और एक मकान में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया है। राजस्व कर्मियों ने मौके पर जाकर नुकसान का आंकलन किया है। दोनों जगह बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगना बताया जा रहा है। दीपावली पर्व पर सोमवार की देर रात सीमावर्ती गांव सुल्ला में दान सिंह की परचून की दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई। परचून की दुकान के साथ लगी सस्ता गल्ला की दुकान में भी आग से सारा सामान जलकर खाक हो गया। लोगों ने आग को बुझाने की भी कोशिश की। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

आग लगने से राशन, सामान, कम्यूटर और छह मुर्गियां जिंदा जल गई। इसके अलावा कमलेड़ी गांव में भी शॉर्ट सर्किट से कल्याण सिंह के मकान में आग लगी। जिस कारण 65 हजार की नकदी, सोने के जेवर, बैड, टीवी, सोफा आदि सब जलकर राख हो गया है। राजस्व उपनिरीक्षक सलमान ने बताया कि क्षति का आंकलन किया जा रहा है। लोगों ने दोनों पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग उठाई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  किच्छा के लालपुर में फंदे से लटका मिला महिला का शव
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119