श्री राम ने शिव धनुष का किया भंजन, ठंड के बावजूद रामलीला में उमड़ी भीड़

खबर शेयर करें


कविता रावल
श्री महाकाली दरबार रामलीला गंगोलीहाट के द्वितीय दिवस पर धनुष यज्ञ की प्रस्तुति ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी । ठंड के बावजूद धनुष यज्ञ देखने को दर्शकों की खूब भीड़ रही ।

द्वितीय दिवस की लीला का प्रारंभ सीता द्वारा गौरी पूजन , गौरी मंदिर में राम सीता का मिलन , सीता स्वयंवर में रावण व देश देशांतर के राजाओं का शिव धनुष तोड़ने का असफल प्रयास, राजा जनक द्वारा राजाओं की विफलता का उपहास उड़ाना , श्री राम द्वारा शिव धनुष का भंजन कर सीता राम को वरमाला पहनाए जाने तक का मंचन हुवा । मुख्य अतिथि ठाकुर राम , नैन सिंह रावल , कल्याण सिंह धानिक व हरगोविंद रावल को कमेटी के अध्यक्ष हेमराज रावल ने बैज अलंकृत कर सम्मानित किया । जनक का अभिनय कैलाश सिंह, राम कौशलेश भट्ट , लक्ष्मण ऋषिकेश मेहरा ,सीता जितेंद्र रावल , रावण आशु उप्रेती , वाणाशुर ललित उप्रेती कर रहे हैं ।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119