शुभम भट्ट बने भारतीय नौ सेना में लेफ्टिनेंट

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। उत्तराखंड के युवा लगातार उत्तराखंड और पहाड़ का नाम रोशन कर रहे है। आज देश के कई प्रतिष्ठित और ऊचे पदों पर पहाड़ के युवाओं ने अपनी मेहनत के दम पर कब्जा जमाया है। खासकर सेना को लेकर देवभूमि के युवाओं में खासा उत्साह और जोश देखने को मिला है। कई सालों से पहाड़ के युवा लगातार भारतीय सेना को हिस्सा बने है। अब पिथौरागढ़ के जाख के सुप्रसिद्ध पंडित स्वर्गीय हीरा बल्लभ भट्ट जी के पौत्र शुभम भट्ट भारतीय नौ सेना में लेफ्टिनेंट बने है। बेटे के लेफ्टिनेंट बनने पर उनके परिवार में खुशी का माहौल हैै।मूलरूप से पिथौरागढ़ के जाख पुरान निवासी और शुभम भट्ट वर्तमान में मुंबई के कोलाबा में अपने परिवार सहित रहते है। उनके पिता हरीश भट्ट भी भारतीय नौ सेना में कार्यरत है। जबकि माता मोहनी भट्ट गृहणी तथा बड़ी बहिन रेनू किसी बड़े स्कूल में कंप्यूटर टीचर है।

हल्द्वानी में दवा के कारोबारी उनके मामा भगवती प्रसाद जोशी ने बताया विगत दिनों केरल के एजीमाला में हुई पासिंग आउट परेड में उनके भांजे शुभम भट्ट भारतीय नौसेना का हिस्सा बने है। इस मौके पर उनके माता-पिता ने उनके कंधों में बैज लगाये। परिजनों ने बताया कि शुभम ने 12वीं की पढ़ाई में केन्द्रीय विद्यालय मुंबई से प्रथम स्थान से उत्तीर्ण की। जिसके बाद वह सेना की तैयारी में जुट गये। शुभम भट्ट के चयन के बाद उनके मूल गांव जाख पुरान, हल्द्वानी सहित कई जगहों में खुशी के साथ मिठाइयां बांटी गई।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119