आचार्य प्रशान्त की छह पुस्तकें अमेज़न पर “स्पिरिचुअल कैटेगरी” में टॉप 11 में हुई शामिल-

खबर शेयर करें

गंगोलीहाट
हरगोविंद रावल
प्रशान्त अद्वैत फाउंडेशन संस्था के संस्थापक आचार्य प्रशान्त द्वारा लिखित 6 पुस्तकें अमेज़न पर “स्पिरिचुअल कैटेगरी” में टॉप 11 में शामिल हुई हैं । ये एक विरल व विशेष घटना है जब एक ही लेखक की इतनी पुस्तकें लिस्ट में शीर्ष पर हों।

प्रशांतअद्वैत संस्था के संस्थापक आचार्य प्रशांत विगत 2006 से भारत के वैदिक ग्रन्थों का आम जनमानस को ज्ञान देने हेतु आध्यात्मिक मिशन में कार्यरत हैं। आचार्य प्रशांत वेदांत मर्मज्ञ एवं अध्यात्म संबंधी 80 से अधिक पुस्तकों के लेखक हैं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मामा पर नाबालिग भांजी को भगाने का आरोप, मुकदमा दर्ज

हिंदू समाज को उनके ग्रन्थों का ज्ञान हो सके, इसके लिए “घर घर उपनिषद” नामक विशाल कार्यक्रम की शुरुआत की जा चुकी है। इस मुहिम के तहत 20 करोड़ घरों में वेदांत-उपनिषद की प्रति संस्था द्वारा निशुल्क पहुंचाई जा रही है ।

आचार्य प्रशान्त ने आईआईएम की डिग्री के बाद जनमानस में आध्यात्मिक पुनरुत्थान का बीड़ा उठाया। अंग्रेज़ी में उनकी पुस्तक ‘कर्म’ देश की शीर्ष बेस्टसेलिंग पुस्तक है। देश के जाने-माने विश्वविद्यालयों में 500 से अधिक उनके सत्र हो चुके हैं, यूट्यूब पर 10,000 से अधिक वीडिओ, हैं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  हाईकोर्ट ने पूछा...शासनादेश व लिंगदोह कमेटी की सिफारिसों में अंतर बताए सरकार -विश्वविद्यालय के शैक्षणिक कलेंडर निर्धारित करने की पावर राज्य सरकार को नहीं


इसके अलावा आध्यात्मिक पुस्तकों की “टॉप 50” लिस्ट में भी उनकी कुल 19 किताबें थीं। इनमे महाभारत, संबंध, पंचतंत्र, डर, श्रीमद्भागवत गीता, अष्टवक्र गीता,भागे भला न होए समेत कई पुस्तकें शामिल हैं। आचार्य प्रशान्त देश विदेश में अध्यात्म का प्रचार प्रसार कर वेदांत, उपनिषद की शिक्षा दे रहे है साथ ही लोगो को मांसाहार से दूर रहकर वीगन बनने की सलाह दे रहे हैं जिससे पशुओं के साथ जो क्रूरता होती है उस पर रोक लगाई जा सके।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119