सल्ट के दलित उत्पीडऩ मामले में छह पर मुकदमा-

खबर शेयर करें

ग्राम प्रधान विजय ध्यानी ने कहा है कि गांव के इस क्षेत्र में कोई भी दूल्हा इस स्थान पर घोड़े पर बैठकर नहीं जाता है। यह है पुरानी परंपरा-

अल्मोड़ा 4 मई : सल्ट विकास खंड के थला तडिय़ाल गांव में दलित उत्पीडऩ के एक मामले में राजस्व पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ एससी, एसटी समेत अन्य अनेक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। तहरीर मिलने के बाद राजस्व टीम जांच को गांव में पहुंची थी। जिसके बाद यह कार्रवाई अमल में लाई गई है।


विकास खंड के थला तडिय़ाल गांव निवासी दर्शन लाल द्वारा राजस्व विभाग को दी तहरीर में कहा था कि दो मई को उनके बेटे विक्रम कुमार का विवाह था। उन्होंने आरोप लगाया कि जब दो मई को करीब साढ़े चार बजे के आसपास बारात घर से रवाना हुई तो मजबाखली तोक की सवर्ण जाति की कुछ महिलाओं और पुरुषों ने दूल्हे को अनुसूचित जाति का होने के कारण घोड़े से जबरन उतार दिया और बारात को रोकने की कोशिश की गई।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  लोहाघाट पिथौरागढ़ एनएच में भारी भूस्खलन -संतोला में एनएच बंद सैकड़ो यात्री फंसे

इतना ही नहीं सवर्ण जाति के लोगों ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर बारातियों को जान से मारने की धमकी भी दी। बुधवार को मामले की गंभीरता को देखते हुए नायब तहसीलदार दीवान गिरि स्वयं राजस्व टीम के साथ गांव में पहुंचे । प्रभारी नायब तहसीलदार दीवान गिरी गोस्वामी ने बताया कि दूल्हे के पिता दर्शन लाल पुत्र श्याम लाल उम्र 60 वर्ष, निवासी ग्राम मैडाली, ग्राम सभा थला तड़ियाल, सल्ट की तहरीर पर राजस्व पुलिस टुकरा (सल्ट) द्वारा तारा देवी पत्नी कुबेर सिंह, जिबुली देवी पत्नी रमेश सिंह, रुपा देवी पत्नी शिव सिंह, भगा देवी पत्नी आनन्द सिंह, मना देवी पत्नी रतन सिंह, कुबेर सिंह पुत्र मुकुंद सिंह, निवासी मझबाखली, ग्राम सभा थला मनराल, सल्ट के विरुद्ध धारा 504 506 आईपीसी, 3(X), 3(XIV) SC/ST एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  उत्तराखंड मूल निवास की कट ऑफ डेट 26 जनवरी 1950 हो


, सल्ट तहसील के प्रभारी नायब तहसीलदार दीवान गिरी गोस्वामी आज टीम के साथ पीड़ित के गांव पहुंचे। जहां उन्होंने दूल्हे, उनके परिजनों व ग्रामीणों से बातचीत की।इधर ग्राम प्रधान विजय ध्यानी ने कहा है कि गांव के इस क्षेत्र में कोई भी दूल्हा इस स्थान पर घोड़े पर बैठकर नहीं जाता है। यह परंपरा काफी पुरानी है। बारात को किसी के द्वारा नहीं रोका गया। बस मामले को तूल देने का प्रयास किया जा रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119