तहसील में छह कर्मचारी निकले कोरोना संक्रमित- तीन दिन के लिए तहसील बंद-

खबर शेयर करें


सितारगंज। तहसील में छह कर्मचारियों के कोरोना पॉजीटिव मिलने के बाद एसडीएम, तहसील कार्यालय आगामी तीन दिनों के लिए आमजन के लिए बंद कर दिये हैं। एसडीएम तुषार सैनी ने बताया कि कोविड के केस सामने आने के बाद निर्णय लिया गया है। इस दौरान एसडीएम व तहसील कार्यालय परिसर को सेनेटाईज किया जायेगा।


एसडीएम तुषार सैनी ने बताया कि जरूरी होने पर एसडीएम व तहसील कार्यालय में बॉक्स रखे जायेंगे। लोग अपने कागजात बॉक्स में डाल सकते हैं। पीएमएस डॉ राजेश आर्य ने बताया कि बुधवार को 35 कर्मचारियों के रैपिड एंटीजन टेस्ट किये थे। इसमें छह पॉजीटिव निकले हैं। कोविड पॉजीटिव केस सामने आने के बाद सतर्कता बढ़ा दी है। गुरुवार को जांच का दायरा बढ़ाया जायेगा। सभी पॉजीटिव कर्मचारियों को होम आइसोलेट किया है। केवल एक कर्मचारी को हल्के लक्षण है। शेष पांच सामान्य है। कांटेक्ट ट्रेसिंग कराकर आरटीपीसीआर जांच होगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नशे में धुत कार चालक ने स्कूटियों को मारी टक्कर, गिरफ्तार
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119