छठ त्यौहार पर छह फेरों में चलेगी टनकपुर-खातीपुरा-टनकपुर गाड़ी

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें


बरेली, 18 नवम्बर, 2023: रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी छठ त्यौहार पर होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 05097/05098 टनकपुर-खातीपुरा-टनकपुर त्रैसाप्ताहिक छठ पूजा विशेष गाड़ी टनकपुर से 20 नवम्बर से 01 दिसम्बर, 2023 तक दिन प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को तथा खातीपुरा से 21 नवम्बर से 02 दिसम्बर, 2023 तक दिन प्रत्येक मंगलवार, वृहस्पतिवार एवं शनिवार को 06 फेरों के लिये चलायी जायेगी। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।


05097 टनकपुर-खातीपुरा त्रैसाप्ताहिक छठ पूजा विषेष गाड़ी 20 नवम्बर से 01 दिसम्बर, 2023 तक दिन प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को टनकपुर से 18.25 बजे प्रस्थान कर खटीमा से 18.55 बजे, पीलीभीत 19.45 बजे, भोजीपुरा से 20.27 बजे, इज्जतनगर से 20.42 बजे, बरेली सिटी से 21.10 बजे, बरेली जं. 21.30 बजे, चन्दौसी से 23.30 बजे, दूसरे दिन मुरादाबाद से 00.45 बजे, गाजियाबाद से 03.20 बजे, दिल्ली से 04.40 बजे, दिल्ली कैंट से 05.17 बजे, गुड़गांव से 05.35 बजे, रेवाड़ी से 06.50 बजे, अलवर से 07.32 बजे, बांदीकुई से 07.55 बजे, दौसा से 08.26 बजे, गांधीनगर से 09.02 तथा जयपुर से 09.26 बजे छूटकर खातीपुरा 10.20 बजे पहुॅचेगी।
वापसी यात्रा में 05098 खातीपुरा-टनकपुर छठ पूजा विषेष गाड़ी 21 नवम्बर से 02 दिसम्बर, 2023 तक दिन प्रत्येक मंगलवार, वृहस्पतिवार एवं शनिवार को खातीपुरा से 18.30 बजे प्रस्थान कर जयपुर से 19.02 बजे, गांधीनगर से 19.26 बजे, दौसा से 19.48 बजे, बांदीकुई से 20.20 बजे, अलवर से 20.42 बजे, रेवाडी से 21.50 बजे, गुड़गांव से 22.54 बजे, दिल्ली कैंट से 23.15 बजे, दिल्ली जं. से 23.55 बजे, दूसरे दिन गाजियाबाद से 00.47 बजे, मुरादाबाद से 03.55 बजे, चन्दौसी से 04.20 बजे, बरेली जं. 06.30 बजे, बरेली सिटी से 06.45 बजे, इज्जतनगर से 07.05 बजे, भोजीपुरा से 07.20 बजे, पीलीभीत से 08.05 बजे तथा खटीमा से 09.00 बजे छूटकर टनकपुर से 09.35 बजे पहुॅचेगी।


इस गाड़ी में एस.एल.आर./डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 10, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119