अभी-अभी-पिथौरागढ़ में कार दुर्घटनाग्रस्त छह लोग घायल –
पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट पव्वाधार मार्ग पर रोल के पास एक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। कार में सवार चालक सहित छह लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को गंगोलीहाट अस्पताल भिजवाया।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को पव्वाधार से गंगोलीहाट को आ रही एक स्विफ्ट कार में एक ही परिवार के सदस्य और एक अन्य महिला सवार थी। गंगोलीहाट से दस किमी दूर रोल के पास कार अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार में सवार में चालक नीरज 26 वर्ष पुत्र विशन सिंह, जगदीश 32 वर्ष पुत्र मदन सिंह, ज्योति 29 वर्ष पत्नी जगदीश, षष्टी 05 वर्ष पुत्री जगदीश, दीविका 04 वर्ष पुत्री जगदीश, पूजा 28 वर्ष पत्नी गणेश सभी निवासी मटेला (पव्वाधार) घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना मिलते ही थाने से एसआइ मो. अकील, सत्येंद्र पाल, विनोद जोशी, राजेंद्र रजवार व आनंद सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को 108 वाहन से सीएचसी गंगोलीहाट पहुंचाया। जहां पर घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया।
डा. उमाकांत ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद घायल दो महिलाओं और एक बच्चे को गंभीर चोट होने से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि एक महिला को सांस लेने में परेशानी हो रही है और बच्ची के सिर पर चोट है। उन्होंने घायलों को खतरे से बाहर बताया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com