नाबालिग बालिका और महिला से छेड़छाड़ के आरोपी को सोमेश्वर पुलिस ने किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। कोतवाली सोमेश्वर पुलिस ने नाबालिग बालिका और एक महिला से छेड़छाड़ करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को सोमेश्वर क्षेत्र निवासी एक महिला ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि एक युवक ने उसकी नाबालिग बहन और पड़ोसी महिला के साथ छेड़छाड़ की तथा घर में घुसकर तोड़फोड़ भी की।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नशे की लत ने वकालत छात्र को बना दिया अपराधी, तीन अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार

मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली सोमेश्वर में मुकदमा संख्या 34/2025 धारा 75/324 भारतीय दंड संहिता एवं 7/8 पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  अल्मोड़ा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, युवक 8.45 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा ने मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। निर्देशों के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह और क्षेत्राधिकारी गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोमेश्वर मदन मोहन जोशी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सरोज कम्बोज और पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश शुरू की।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व प्रशासन का फर्जी वेबसाइटों और ट्रैवल एजेंटों पर सख्त रुख, केवल आधिकारिक साइट से ही करें बुकिंग

पुलिस टीम ने जानकारी जुटाकर आरोपी नीरज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की है।

Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119