उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में सांकेतिक भाषा दिवस पर विशेष कार्यक्रम

हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के विशेष शिक्षा विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस का आयोजन देहरादून के विष्णु विहार स्थित क्षेत्रीय परिसर में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के पूर्व सलाहकार डॉ. राजेश नैथानी उपस्थित रहे, जबकि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी ने अध्यक्षता की।


डॉ. नैथानी ने दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण हेतु विश्वविद्यालय की पहल की सराहना की और विशेष शिक्षकों की कमी को दूर करने के प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने प्रतिभागियों से इस दिशा में निरंतर कार्य करने का आह्वान किया। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रो. लोहनी ने सांकेतिक भाषा को संवाद का सेतु बताते हुए इसे सामान्य जनों के लिए भी उपयोगी बताया और विशेष शिक्षा विभाग को बधाई दी।
कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ सचिन लोधी ने प्रतिभागियों को सांकेतिक भाषा में रंगों की पहचान तथा हिंदी व अंग्रेजी वर्णमाला का प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम संयोजक डॉ. सिद्धार्थ पोखरियाल ने सांकेतिक भाषा के इतिहास और महत्व पर प्रकाश डाला। निदेशक डॉ. सुभाष रमोला ने अतिथियों का स्वागत किया, जबकि संचालन डॉ. नरेंद्र जगूड़ी ने किया।
समापन सांकेतिक भाषा में राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसे मोहम्मद इंतजार ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर बीएड विशेष शिक्षा के छात्र तरुण कुमार को उनके प्रस्तुतीकरण के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विभागीय शिक्षक-शिक्षिकाएं, कर्मचारी एवं विभिन्न सेमेस्टर के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com