आज से संशोधित दरों पर भेजा जा सकेगा स्पीड पोस्ट

नैनीताल। भारतीय डाक विभाग की ओर से स्पीड पोस्ट की दरों में संशोधन किया गया है, जो आज एक अक्तूबर से लागू होगा। इसके तहत अब 50 ग्राम तक के पैकेज पर 19 रुपये और 500 ग्राम का पैकेज भेजने पर 28 रुपये चुकाने होंगे। विभाग ने बताया कि बढ़ती परिचालन लागत और नई तकनीकी सेवाओं को ध्यान में रखते हुए यह बदलाव किया गया है। उल्लेखनीय है कि स्पीड पोस्ट की दरों में यह संशोधन 13 वर्षों बाद किया जा रहा है।
संशोधित शुल्क संरचना गजट अधिसूचना संख्या 4256 के तहत जारी की गई है। संशोधित शुल्क के अनुसार स्थानीय स्तर पर 50 ग्राम तक के दस्तावेज पर₹19 और 500 ग्राम तक पर₹ 28 रुपये देने होंगे। इसी प्रकार दूरी और वजन के अनुसार दरें निर्धारित की गई हैं। साथ ही नई सेवाओं में रीयल-टाइम ट्रैकिंग, ओटीपी आधारित सुरक्षित डिलीवरी और ऑनलाइन बुकिंग सुविधा शामिल की गई हैं। ग्राहकों को पंजीकरण और ओटीपी आधारित डिलीवरी के लिए ₹5 रुपये का (जीएसटी अतिरिक्त) शुल्क देना होगा। अधिक जानकारी के लिए ग्राहक निकटतम डाकघर से संपर्क कर सकते हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com