मांसी में श्रीमददेवी भागवत ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ

Ad
खबर शेयर करें

एस आर चंद्रा

भिकियासैंण। माँ लखनेश्वरी धाम खज्यूरां (पटलगांव) माँसी में श्रीमद देवी भागवत ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ आज भव्य कलश यात्रा के साथ पूज्य गुरुमाता के सानिध्य में शुरू हो गया है। कलश यात्रा में माँ लखनेश्वरी धाम से लेकर पूरे नगर भ्रमण के लिए रवाना हुयी, जो भगोती व पटलगांव में जयकारा के साथ सम्पन्न हुई।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  युवती के मंगेतर को आपत्तिजनक फोटो भेजकर सगाई तुड़वाई, मुकदमा दर्ज

भागवत का आयोजन सप्ताह भर चल कर विशाल। भंडारे के साथ सम्पन्न होगी। श्रीमद देवी भागवत ज्ञान यज्ञ में कथा व्यास मोहन चन्द्र पाठक तथा यजमान दयासागर वैला, किशोर रावत, इंद्र सिंह अधिकारी हैं । श्रीमद देवी भागवत ज्ञान यज्ञ में मुख्य सेवक उमेश रावत तथा समस्त माँ लखनेश्वरी धाम परिवार व क्षेत्र से पहुंचे सैकडो़ भक्तजन सम्मिलित रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119