एसएसजे के छात्रों ने निदेशक को सौंपा ज्ञापन – वैक्सीनेशन के बाद ही कराई जाएं परीक्षाएं
अल्मोड़ा 14 जुलाई : एसएसजे के छात्रों ने अपनी विभिन्न मांगों पर कार्रवाई समेत जनरल प्रमोशन दिए जाने की मांग की है। इस संबंध में छात्रों का एक शिष्टमंडल एसएसजे के कुलपति से मिला और उन्हें ज्ञापन भी सौंपा।
एसएसजे के कुलपति प्रो. एनएस भंडारी से गौरव भंडारी के नेतृत्व में मिले शिष्टमंडल ने उन्हें बताया कि छात्र छात्राएं लंबे समय से अपनी विभिन्न मांगों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। लेकिन उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है। गौरव भंडारी ने छात्र छात्राओं को जनरल प्रमोशन दिए जाने, अंतिम सेमेस्टर के छात्र छात्राओं की परीक्षा कोविड वैक्सीनेशन के बाद करवाए जाने, एलएलएल प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं को प्रमोट किए जाने की मांग कुलपति के सामने रखी। उन्होंने कहा कि अगर इन मांगों पर एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई नहीं की गई तो छात्र छात्राएं धरना प्रदर्शन और आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com