एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स ने दून में 50 लाख की स्मैक के साथ दो महिला तस्करों को किया गिरफ्तार
देहरादून। एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स ने दून में 50 लाख की स्मैक के साथ दो महिला तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिलाओं के कब्जे से स्मैक तस्करी कर कमाए गए 5.57 लाख रुपये भी बरामद किए हैं। दोनों महिला नेहरू कॉलोनी क्षेत्र की निवासी हैं। एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि कार्रवाई नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में दूरदर्शन भवन के सामने की गई। 45 वर्षीय महिला प्रीति सूरी पत्नी दिनेश निवासी दीपनगर, नेहरूकॉलोनी को गिरफ्तार करते हुए 158 ग्राम स्मैक बरामद की गई।
पकड़ी गई तस्कर ने पूछताछ में बताया कि वह बरामद स्मैक को बिलासपुर, रामपुर, यूपी से खरीदकर लाई। कहा कि जिस मकान में वह किराये पर रहती है उसकी मकान मालकिन अनीता पत्नी जगदीश स्थानीय स्तर पर स्मैक बेचने का काम करती है। बताया कि उसने स्मैक यूपी से लाने के लिए भेजा था। अनीता अपने घर पर रहने का किराया भी प्रीति से नहीं लेती है। पुलिस ने प्रीति के घर रेड की। इस दौरान 5.57 लाख रुपये नगदी बरामद की गई। इसके बाद पुलिस ने 52 वर्षीय अनिता को गिरफ्तार कर लिया। दोनों महिलाओं के खिलाफ नेहरू कॉलोनी थाने में एनडीपीएस अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com