चोरों ने की बंद घर में चोरी-
रवाईंखाल बागेश्वर क्षेत्र के खबडोली गांव में चोरों ने एक बंद कमरे में लगा ताला तोड़ दिया। इसी बीच एक बुजुर्ग की आने की आहट सुनकर वह मौके से भाग गए। गांव के अधिकतर लोग एक शादी समारोह में शामिल होने बागेश्वर गए थे। ग्रामीणों ने बाहरी क्षेत्र से गांव में फेरी लगाने वालों का लाइसेंस बनाने तथा फेरी वालों से उसे गले में लटकाने कर गांवों में घूमने की मांग की है। पुलिस के अनुसार खबडोली निवासी हेम चंद्र कांडपाल के घर में ताला लगा था। गांव के अधिकतर लोग शादी में शामिल होने के लिए बागेश्वर गए थे। इस बीच अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़ दिया। घटना के वक्त पड़ोसी बुजुर्ग बारात से लौट रहे थे। उनकी आने की आहट सुनकर चोर भाग खड़े हुए।
इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत है। उनका कहना है शांत गांव भी अब कोई सुरक्षित नहीं हैं। ग्रामवासियों का कहना है, कि गांव में बिना अनुमति के अनेक अपरिचित फेरी वाले घूम रहे हैं। ग्राम प्रहरी भी कुछ नहीं कर रहा है। बिना ग्राम प्रधान की अनुमति के लोग व्यवसाय करने गांव में घूम रहे हैं। इस पर प्रभावी ढंग से रोक लगाने की मांग की है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com