लावारिस घूमते पशु बन रहे हादसों का कारण, -पशुओं ने बरेली रोड हाईवे को बना लिया अपना आशियाना, -जनप्रतिनिधि मौन  

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। सड़कों पर लावारिस घूमते पशु आए दिन हादसों का कारण बन रहे हैं। बरेली रोड में मंडी से लेकर तीनपानी, गोरापड़ाव, मोतीनगर, हल्दूचौड़ सहित गौलापार में लावारिस पशुओं के कारण हो रही दुर्घटनाओं से लोग परेशान हैं। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन बिष्ट ने कहा कि अगर प्रशासन ने इस समस्या का जल्द समाधान नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। उन्होंने लावारिस पशुओं को पकड़कर गौशाला में रखने की मांग की है।

विदित हो कि कई बार प्रशासन इस संबंध में अपने बयान जारी कर लावारिश पशुओं से निजात दिलाने की बात कह चुका है, लेकिन यह केवल बयानबाजी तक ही सीमित रह चुका है। बरेली रोड नेशनल हाईवे रोड बन चुका है, ऐसे में आवारा पशु जहां-तहां सड़क के बीच में बैठ जाते हैं, रात के समय बेजुवान पशुओं से जहां लोग चोटिल हो रहे हैं, वहीं पशुओं को भी नुकसान पहुंच रहा है। लालकुंआ विधान सभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी इस हाईवे से दिन-रात गुजरते हैं, लेकिन उनके द्वारा भी अनदेखी की जा रही है। जिससे लोग परेशान हैं। कई लोगों का कहना है कि इस बार जनप्रतिनिधियों को विधान सभा चुनाव में इसका जबाब देना पड़ेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दुष्कर्म के बाद फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने 16 दिन बाद शाहजहांपुर यूपी से पकड़ा
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119