वनभूलपुरा में दो पक्षों में पथराव के बाद तनाव, 11 पर मुकदमा
हल्द्वानी। वनभूलपुरा में मंगलवार आधी रात दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। दोनों तरफ से दस मिनट तक पत्थरबाजी हुई, जिसमें दो लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और पीएसी ने मोर्चा संभाला। माहौल खराब करने वाले दोनों पक्षों के 11 लोगों पर नामजद मुकदमा कर सात को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल घटनास्थल पर हालात सामान्य हैं। सीओ सिटी नितिन लोहनी के मुताबिक एक व्यक्ति ने देर रात फोन पर सूचना देकर बताया कि उसके मोहल्ले गांधीनगर में दो पक्षों में पथराव हो रहा है। वनभूलपुरा थाना पुलिस के साथ अफसर मौके पर पहुंचे। देखा कि दोनों पक्ष के करीब 10 से 12 लोगों में खूनी संघर्ष हो रहा है। पुलिस के हस्तक्षेप पर मामला शांत हुआ। बताया जा रहा है कि एक पक्ष के कुछ लोग ऑटो में बैठकर शराब का सेवन कर रहे थे। दूसरे पक्ष ने इसका विरोध किया तो विवाद शुरू हो गया। पहले गाली गलौज और मारपीट हुई, इसके बाद दोनों ओर से पत्थरबाजी शुरू हो गई। इस घटना में सारिक नाम के एक व्यक्ति समेत दो लोग घायल हो गए।
मौके पर तनाव की स्थिति को देखते हुए अधिकारियों के निर्देश पर सिविल पुलिस के अलावा पीएसी की तैनाती कर दी गई। एसओ वनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने बताया कि पथराव, मारपीट, गाली गलौज और अराजकता करने वाले पांच सगे भाइयों कब्रिस्तान गेट वनभूलपुरा निवासी मो.सारिक अंसारी, मो.तारिक अंसारी, मो.कामिल अंसारी, शादाब अंसारी, अदनान अंसारी के अलावा दूसरे पक्ष के वार्ड-27 गांधीनगर निवासी कुनाल सागर, अजय उर्फ लारा, सुभाष सागर, सत्यकाम उर्फ गबरु, रोहन और अश्विनी कुमार समेत कुल 11 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

दि मास्टर्स स्कूल पनियाली में धूमधाम से मनाया गया दीपावली उत्सव
पं. नारायण दत्त तिवारी की जन्मशती पर संगोष्ठी
हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को प्राग फार्म में खड़ी फसल काटने की दी अनुमति
दीपावली पर 24 घंटे सक्रिय रहेंगी सभी स्वास्थ्य सेवाएं -सभी जिलाधिकारियों और सीएमओ को 24×7 सतर्क रहने के निर्देश
फ्रांस के बच्चों का इंस्पिरेशन स्कूल में जोरदार स्वागत -संस्कृति का हुआ सुंदर आदान-प्रदान