कैंची धाम में श्रद्धालुओं से मनमाने पैसे वसूले तो होगी कड़ी कार्रवाई

खबर शेयर करें

नैनीताल । सुप्रसिद्ध कैंची धाम में स्थापना दिवस पर लगने वाले ऐतिहासिक मेले की तैयारियां तेज हो गई है। मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं का भी खास ध्यान रखा जा रहा है। दूर दराज से कैंची धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को रहने को कमरे व खाने में अधिक भुगतान न करना पड़े इसके लिए पुलिस ने विशेष रणनीति तैयार की है। होटल स्वामियों को रेट लिस्ट चस्पा करने के निर्देश दिए गए हैं। चौकी प्रभारी खैरना दिलीप कुमार के अनुसार निरीक्षण भी किया जाएगा।दरअसल 15 को आस्था के केंद्र कैंची धाम में आस्था का सैलाब उमड़ता है। देश विदेश से बाबा भक्त कैंची धाम पहुंचते हैं।  बाबा भक्तों के धाम पहुंचने का सिलसिला एक दिन पहले यानि 14 जून से ही शुरु हो जाता है।

बाबा भक्त परिवार समेत पहुंचकर कैंची धाम से सटे आसपास के क्षेत्रों में रात्रि विश्राम करते हैं। दूसरे दिन बाबा के दरबार में मत्था टेकते हैं। श्रद्धालुओं को रहने व खाने में अधिक भुगतान न करना पड़े इसके लिए पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। होटल व ढाबा स्वामियों को रेट लिस्ट चस्पा करने के निर्देश जारी कर नियमों के पालन का आह्वान किया गया है। श्रद्धालुओं से मनमाने पैसे वसूले जाने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। चौकी प्रभारी खैरना दिलीप कुमार के अनुसार नियमों का पालन करवाए जाने को निरीक्षण भी किया जाएगा। साफ कहा की नियमो के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  आवारा पशुओं के आतंक से निजात दिलाने की मांग, ग्रामीणों का तहसील में प्रदर्शन-स्थानीय विधायक ने नहीं उठाया फोन
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119