लालकुआं में साइकिल सवार छात्र की सड़क हादसे में मौत
हल्द्वानी। सुभाष नगर स्थित पुराने पुलिस चेकपोस्ट के पास बुधवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में साइकिल सवार छात्र की मौत हो गई। घर से लालकुआं दौड़ने के लिए निकले 18 वर्षीय वंश शर्मा को पीछे से आए अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि छात्र अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ गया।
जानकारी के अनुसार शाम करीब 4:30 बजे सुभाष नगर निवासी वंश शर्मा पुत्र राकेश शर्मा साइकिल से लालकुआं की ओर जा रहा था। तभी हाईवे पर अचानक पीछे से आए अज्ञात वाहन ने उसकी साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वंश सड़क पर गिरकर अचेत हो गया। मौके पर मौजूद लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची और उसे गंभीर अवस्था में डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल, हल्द्वानी भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया गया कि वंश लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय हल्दूचौड़ में बीए प्रथम वर्ष का छात्र था। वंश के पिता राकेश शर्मा गुजरात में नौकरी करते हैं, बेटे की अचानक मौत की खबर से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

बनभूलपुरा रेलवे भूमि प्रकरण: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई फिर टली, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई