बीरशिवा स्कूल की छात्राओं ने पुलिस जवानों को राखी बांधकर मनाया रक्षाबंधन

खबर शेयर करें


चौखुटिया। भाई-बहन के अटूट प्रेम और राष्ट्रीय एकता के प्रतीक पर्व रक्षाबंधन के अवसर पर बीरशिवा स्कूल, चौखुटिया की छात्राओं ने पुलिस लाइन चौखुटिया में तैनात पुलिस जवानों को राखी बांधकर उनके प्रति सम्मान और स्नेह व्यक्त किया।
यह कार्यक्रम थाना प्रभारी श्री सुनील सिंह बिष्ट और चौखुटिया पुलिस टीम के निर्देशन में आयोजित किया गया। राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत इस अवसर पर महिला शिक्षिकाओं और छात्राओं ने जवानों की लंबी उम्र और सुरक्षा की मंगलकामनाएँ कीं।

कार्यक्रम में बीरशिवा स्कूल के केयरटेकर श्री शाहिद रज़ा, अध्यापिका मोनिका कोहली, तथा छात्राएँ खुशी काण्डपाल, प्रतिभा कुनियाल, रितिका बिष्ट, प्रतिज्ञा, अंशिका, सहित जूनियर वर्ग की अन्य छात्राएँ भी उपस्थित रहीं।

पुलिस जवानों ने छात्राओं द्वारा दर्शाए गए स्नेह और सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया और यह संकल्प दोहराया कि वे देश और समाज की सेवा में सदैव समर्पित रहेंगे।एवं स्कूल के प्रधानाचार्य श्री ए. के शर्मा ओर अकेडमी डाइरेक्टर श्रीमती प्रीती पाण्डेय. स्कूल प्रबंधक श्री तिलक राज तलवार श्री निरुपेन्दर तलवार ने भी अविभावकों एवं छात्र छात्राओं को रक्षाबंधन की बधाई ओर शुभकामनायें दी है

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119