एमबीपीजी कालेज में छात्रसंघ चुनाव आज, कालेज परिसर के 200 मीटर की परिधि तक धारा-144 लागू

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। कुमाऊं के सबसे बड़े महाविद्यालय एमबीपीजी कालेज में छात्रसंघ चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। छात्रसंघ चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए कालेज परिसर के 200 मीटर की परिधि तक धारा-144 लागू कर दी गयी है। छात्रसंघ अध्यक्ष समेत 11 पदों के लिए मंगलवार सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक मतदान होगा। छात्रसंघ चुनाव में इस वर्ष 8225 छात्र-छात्राएं प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगी। 3868 छात्र और 4357 छात्राएं अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगी। कालेज में इस बार भी छात्राओं के वोट निर्णायक होंगे। छात्रसंघ अध्यक्ष पद में एबीवीपी के सूरज सिंह रमोला और निर्दलीय संजय जोशी के बीच कांटे की टक्कर होने की संभावना है।

एमबीपीजी कालेज छात्रसंघ चुनाव में 8225 छात्र-छात्राएं आज अध्यक्ष समेत 11 पदों के लिए मतदान करेंगे। मतदान के लिए 15 बूथ बनाये गये है जिसमें सात बूथ छात्राओं और आठ बूथ छात्रों के लिए बनाये गये है। कालेज के मध्य गेट से छात्रों व तृतीय गेट से छात्राओं को प्रवेश दिया जायेगा। इसके अलावा सभी 15 बूथों में एक प्राध्यापक भी तैनात किये गये है, साथ ही कालेज गेट में भी टीम तैनात रहेगी। छात्रों को आई कार्ड व फीस रसीद दिखाने के बाद ही कालेज में प्रवेश दिया जायेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दुष्कर्म का आरोपी भाजपा नेता देर रात गिरफ्तार
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119