अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी की पत्थर से कुचलकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
हल्द्वानी। बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में अवैध संबंध के शक में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की पत्थर से सिर कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी। इस दिल दहला देने वाली घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी पति को मौके से ही हिरासत में ले लिया है।
घटना बनभूलपुरा क्षेत्र के 13 बीघा स्थित पानी की टंकी के पास की है। यहां रहने वाला इंतज़ार नामक व्यक्ति अपनी 35 वर्षीय पत्नी शाहीन और दो बच्चों के साथ रह रहा था। बताया जा रहा है कि इंतज़ार को लंबे समय से पत्नी के चरित्र पर संदेह था, जिसके चलते दोनों के बीच विवाद चलते रहते थे।
गुरुवार दोपहर मामूली कहासुनी के दौरान बात इतनी बढ़ गई कि इंतज़ार ने गुस्से में आकर घर के बाहर पड़ा भारी पत्थर उठाया और शाहीन के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पत्नी के गिरने के बाद भी वह लगातार वार करता रहा, जिससे शाहीन लहूलुहान हो गई।
महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़कर पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में बनभूलपुरा थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल शाहीन को डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
घटना की पुष्टि करते हुए सीओ सिटी नितिन लोहनी ने बताया कि आरोपी इंतज़ार को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने मौके से सबूत एकत्र कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, शाहीन एक मिलनसार महिला थी और पिछले कुछ समय से पति के शक और मारपीट से परेशान थी। मोहल्ले में इस निर्मम हत्या से दहशत और आक्रोश का माहौल है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी हुई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com
नाबालिग बालिका और महिला से छेड़छाड़ के आरोपी को सोमेश्वर पुलिस ने किया गिरफ्तार
अल्मोड़ा में दर्दनाक हादसा: स्कूटी सवार दंपति को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, पत्नी की मौत
नैनीताल पुलिस का नशे पर बड़ा प्रहार -मोतीनगर के पास 48 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार