अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी की पत्थर से कुचलकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें

हल्द्वानी। बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में अवैध संबंध के शक में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की पत्थर से सिर कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी। इस दिल दहला देने वाली घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी पति को मौके से ही हिरासत में ले लिया है।

घटना बनभूलपुरा क्षेत्र के 13 बीघा स्थित पानी की टंकी के पास की है। यहां रहने वाला इंतज़ार नामक व्यक्ति अपनी 35 वर्षीय पत्नी शाहीन और दो बच्चों के साथ रह रहा था। बताया जा रहा है कि इंतज़ार को लंबे समय से पत्नी के चरित्र पर संदेह था, जिसके चलते दोनों के बीच विवाद चलते रहते थे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी भीमताल में आयोजित हुआ सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम

गुरुवार दोपहर मामूली कहासुनी के दौरान बात इतनी बढ़ गई कि इंतज़ार ने गुस्से में आकर घर के बाहर पड़ा भारी पत्थर उठाया और शाहीन के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पत्नी के गिरने के बाद भी वह लगातार वार करता रहा, जिससे शाहीन लहूलुहान हो गई।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व प्रशासन का फर्जी वेबसाइटों और ट्रैवल एजेंटों पर सख्त रुख, केवल आधिकारिक साइट से ही करें बुकिंग

महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़कर पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में बनभूलपुरा थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल शाहीन को डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

घटना की पुष्टि करते हुए सीओ सिटी नितिन लोहनी ने बताया कि आरोपी इंतज़ार को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने मौके से सबूत एकत्र कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित पूर्व सैनिक सम्मेलन को सांसद अजय भट्ट ने दी शुभकामनाएं

स्थानीय लोगों के अनुसार, शाहीन एक मिलनसार महिला थी और पिछले कुछ समय से पति के शक और मारपीट से परेशान थी। मोहल्ले में इस निर्मम हत्या से दहशत और आक्रोश का माहौल है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी हुई है।

Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119