“स्वराज हिंद फौज” ने मनाया अपने संस्थापक का जन्मदिन

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। स्वराज हिन्द फौज के संस्थापक एवं केन्द्रीय अध्यक्ष सुशील भट्ट का 43वां जन्मदिवस पी0डब्ल्यू०डी० गेस्ट हाउस तिकोनिया के प्रांगण में बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया।


इस अवसर पर स्वराज हिन्द फौज के कार्यकर्ताओं द्वारा श्री सुशील भट्ट का माल्यार्पण कर उनके 20 वर्षों के राजनीतिक क्रियाकलापों एवं संघर्षों व उनके सामाजिक आंदोलनों की उपलब्धियों पर चर्चा की गयी।
अपने जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुशील भट्ट ने कहा कि हमें व्यक्तिगत स्वार्थ के बजाय सेवा-कार्यों के उद्देश्य से ही सामाजिक संगठनों का गठन करना चाहिए । पारस्परिक सहयोग और त्याग की भावना से ही कोई संगठन प्रगति की और अग्रसर हो सकता है। किसी भी संगठन व व्यक्ति की पहचान उसके सिद्धान्तों व नैतिक मूल्यों एवं आदर्शों के आधार पर होनी चाहिए लेकिन आज व्यक्ति की पहचान उसके धन व पद के आधार पर होती है , जो कि वर्तमान समाज की मनोदशा को दर्शाता है ।

      सुशील भट्ट ने कहा कि आज राजनीतिक दलों को चाहिए कि वे योग्य व चरित्रवान लोगों को आगे बढ़ाने का कार्य करें। राजनीतिक दलों में आज योग्य व ईमानदार नेता पीछे हो रहे हैं तथा चापलूस व स्वार्थी लोग आगे बढ़ रहे हैं जो कि लोकतंत्र के लिए एक बहुत बड़ा खतरा है, वे चाहते हैं कि राजनीति में अच्छे व ईमानदार लोग आगे आयें।

सुशील भट्ट के जन्मदिवस कार्यक्रम के अवसर पर काफी संख्या में पहुँचे राज्य आंदोलनकारियों नें उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी । सुशील भट्ट ने कहा कि चिन्हीकरण से छूटे राज्य आंदोलनकारियों के लिए वे सरकार से आर पार की लड़ाई लड़ेंगे ।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पॉक्सो एक्ट का आरोपी को पुलिस ने रुद्रपुर से पकड़ा, गुमशुदा नाबालिग बरामद

इस अवसर पर देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष हुकुम सिंह कुंवर , बृजमोहन सिजवाली , गिरीश चन्द्र लोहनी, सुरेश चन्द्र कपिल, फौजी सुनील भट्ट , श्रीमती नीमा भट्ट , श्रीकांत खंडेलवाल , पुष्पा संभल , भगवती जोशी , पद्मा शर्मा , शिवांश भट्ट , डॉली भट्ट , प्रदीप पाठक , जगमोहन चिलवाल , रघुनाथ पांडे , आर्येन्द्र शर्मा , सुशील उनियाल , वीरेंद्र गुप्ता , अखिलेश भारद्वाज यतीन्द्र बगड़वाल , वीरेंद्र बर्गली , विनोद जोशी , मोहिनी जड़ौत , शीतल पहल , बी0 सी0 तिवारी , चंद्रा तिवारी , बसंती देवी , , मनोज कार्की , अनीता बर्गली , कल्पना भंडारी , नीमा बगड़वाल , प्रेमा देवी डालाकोटी , जीवन सिंह बर्गली , दीपा बिष्ट , बच्ची बोरा , कमला पंत , भावना सती , नीमा संभल समेत कई लोग उपस्थित थे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बरा में फंदे पर लटका मिला युवक का शव

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119