शिक्षक ने संदिग्ध परिस्थितियों के चलते जहर खाया -अस्पताल में मौत

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। बाजपुर निवासी एक शिक्षक ने संदिग्ध परिस्थितियों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन-फानन में परिजन उसे रुद्रपुर के जिला अस्पताल ले गए। जहां पर उसकी हालत नाजुक देखते हुए उसे हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया। यहां उपचार के दौरान शिक्षक ने रविवार को दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल शिक्षक ने यह आत्मघाती कदम किन कारणों से उठाया उसका पता नहीं लग सका है।


जानकारी के अनुसार बाजपुर के केशवनगर वार्ड नंबर छह निवासी 47 वर्षीय कुलदीप पुत्र लक्ष्मी प्रसाद बाजपुर के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक थे। बताया जा रहा है कि बीते 13 दिसंबर शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में उन्होंने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ती देख परिजनों ने आनन-फानन में  रुद्रपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर उन्हें हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। रविवार को उपचार के दौरान शिक्षक ने दम तोड़ दिया। इधर मेडिकल पुलिस चौकी प्रभारी प्रवीण तेवतिया ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। शिक्षक ने किन कारणों से यह आत्मघाती कदम उठाया, इसकी जांच बाजपुर पुलिस करेगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119