मोतीनगर में नशेड़ियों का आतंक -दहशत में व्यापारी व स्थानीय लोग -होटल में तोड़फोड़ के बाद भी कार्रवाई न होने से आक्रोश

खबर शेयर करें


मोटाहल्दू/ हल्द्वानी। कोतवाली लालकुआं क्षेत्रांतर्गत मोतीनगर में नशेड़ियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे स्थानीय लोगों में भय एवं असुरक्षा की स्थिति पैदा हो गई है। व्यापारियों और निवासियों का कहना है कि शाम ढलते ही नशेड़ियों का उत्पात शुरू हो जाता है, जिस कारण महिलाओं, बुजुर्गों और आम राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

क्षेत्रवासियों के अनुसार उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों से आने वाले व्यक्तियों का इस क्षेत्र में लगातार आना-जाना रहता है, और पुलिस सत्यापन की प्रभावी व्यवस्था न होने के कारण उपद्रवी तत्वों के हौसले बुलंद हैं। बुधवार दोपहर नशे की हालत में एक युवक ने स्थानीय होटल में जमकर तोड़फोड़ की, जिसकी सूचना चौकी पुलिस को दी गई। लेकिन, कई घंटे बीत जाने के बाद भी कार्रवाई न होने से स्थानीय नागरिकों में आक्रोश है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  अल्मोड़ा पुलिस की त्वरित कार्रवाई -5 घंटे में चोरी का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

व्यापारियों का कहना है कि यदि ऐसे युवकों पर तुरंत लगाम नहीं लगाई गई तो क्षेत्र में सामान्य जीवन दूभर हो जाएगा। उन्होंने स्थानीय पुलिस प्रशासन से लेकर सरकार तक से मांग की है कि नशा करने वाले और उपद्रवी युवकों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए, ताकि लोगों में सुरक्षा का विश्वास लौट सके और क्षेत्र का माहौल शांतिपूर्ण बन सके।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119