43 वर्षीय विवाहिता की चट्टान से गिर कर मौत-

खबर शेयर करें

बागेश्वर। कपकोट तहसील के दुरस्त गांव हामटीकापड़ी निवासी 43 वर्षीय विवाहिता की चट्टान से गिर कर मौत हो गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस एवं ग्रामीण महिला के शव को अस्पताल लाए। यहां महिला का पोस्टमार्टम किया गया। पीएम बाद के बाद महिला सरयू नदी में अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस थाना कपकोट से मिली जानकारी के अनुसार तारा देवी पत्नी हर सिंह बुधवार को जंगल में मवेशियों के लिए चारा लेने के लिए गई हुई थी। इसी दौरान वह असंतुलित होकर चट्टान से खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि महिला के सिर में पत्थर से गंभीर चोट लगने से वह मौके पर ही लहूलुहान हो गई।

जिसके बादमहिला के साथ जंगल गए अन्य साथियों ने गांव में घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे गांव के युवा महिला को ढोली में उठाकर गांव लाए। जिसके पश्चात ग्रामीण तारा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट गए। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर पीएम के लिए जिला अस्पताल बागेश्वर भेजा। जहां शव का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया गया। इधर ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से महिला के परिजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग की है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119