चेन और मोबाइल फोन छीनने वाला आरोपी तमंचे के साथ गिरफ्तार- आरोपी ने चेन व मोबाइल 40 हजार में हरियाणा निवासी दोस्त को बेचा
हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में महिला से चेन और ज्वालापुर में एक व्यक्ति से मोबाइल छीनने वाले आरोपी को पुलिस व सीआईयू की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से एक तमंचा और सोने के चेन के टुकड़े बरामद हुए हैं। कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार 14 सितंबर को शिवालिक नगर सामुदायिक केंद्र के पास सुबह टहलने निकली एक बुजुर्ग महिला से सोने की चेन झपट ली थी।
महिला के बेटे प्रशांत राय ने 16 सितंबर को मुकदमा दर्ज कराया था। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि 17 अक्तूबर की रात को जमालपुर जाने वाली नहर पटरी के पास से आरोपी रवि खत्री निवासी राजबिहार नियर फुटबॉल ग्राउंड जगजीतपुर थाना कनखल को गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक चेन का टुकड़ा, एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह स्मैक का आदी है और उसी नशे की लत के चलते उसने यह वारदातें कीं। उसने बताया कि 14 सितंबर की सुबह उसने शिवालिक नगर में महिला की चेन छीनी थी और उसी दिन ज्वालापुर के शंकर आश्रम के पास एक व्यक्ति का मोबाइल भी झपटा था। बाद में उसने चेन और मोबाइल अपने साथी आकाश खत्री निवासी सफियाबाद, थाना कुंडली, जिला सोनीपत हरियाणा को 40 हजार रुपये में बेच दिए थे।
चेन का एक टुकड़ा उसके पास बचा हुआ था, जिसे बेचने के लिए वह जा रहा था। आरोपी ने बताया कि वारदात के वक्त लोगों को डराने के लिए वह तमंचा रखता है। एसएसआई नितिन चौहान ने बताया कि फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। दोनों को जेल भेज दिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

मोटाहल्दू की हर्षिता कविदयाल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गोल्ड मेडल से किया सम्मानित
नशे की लत ने वकालत छात्र को बना दिया अपराधी, तीन अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार