अंकिता के हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग के साथ अल्मोड़ा कांग्रेस ने दहन किया भाजपा सरकार का पुतला

खबर शेयर करें

शिवेंद्र गोस्वामी
अल्मोड़ा-अंकिता भण्डारी की निर्मम हत्या के विरोध में आज अल्मोड़ा कांग्रेस ने जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय एवं नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला के संयुक्त नेतृत्व में भाजपा सरकार का पुतला दहन कर अंकिता के हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की।पुतला दहन से पूर्व कांग्रेसजनों ने जमकर प्रदर्शन करते हुए भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है तथा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार में महिलाओं पर अत्याचार की घटनायें लगातार बढती जा रही हैं।भाजपा सरकार में अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है।चीला बैराज स्थित भाजपा नेता के रिजार्ट में राज्य की बेटी अंकिता भण्डारी के साथ हुई जघन्य अपराध की घटना इसका जीता जागता उदाहरण है।नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला ने कहा कि भाजपा की इस सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है।अपराधियों के मन में भय नाम की चीज नहीं है।अंकिता हत्याकांड का अभियुक्त भी भाजपा नेता का पुत्र है।इस सरकार में हमारी बेटियां तक सुरक्षित नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि अंकिता भण्डारी के हत्यारोपियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कर फांसी की सजा दी जानी चाहिए।प्रदर्शन एवं पुतला दहन में कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय,नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष तारा चन्द्र जोशी,जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक,जिला सचिव दीपांशु पाण्डेय,प्रदेश सचिव परितोष जोशी,मोहन सिंह देवली,प्रदीप बिष्ट,विनोद वैष्णव,विक्रम सिंह,बची सिंह नेगी,विनोद सिंह,रमेश नेगी,राबिन भण्डारी,अरविन्द रौतेला,शहाबुद्दीन,जया जोशी सहित अनेकों लोग शामिल रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119