बड़ी खबर…स्पा सेंटर की आड़ चल रहे अनैतिक देह व्यापार का भंडाफोड़, संचालक समेत छह गिरफ्तार

खबर शेयर करें

उधमसिंह नगर/किच्छा। स्पा सेंटर की आड़ चल रहे अनैतिक देह व्यापार का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है। इस दौरान पुलिस ने संचालक समेत 6 लोगों को किया गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।एन्टी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी निरीक्षक बसंती आर्य को मुखबिर से मिली सूचना किंच्छा क्षेत्र में रोडवेज चैक से आगे स्थित स्पा सेन्टर (द रिलेक्स स्पा) में काफी समय से अनैतिक कार्य हो रहा है। जहा पर आए दिन युवकों की भीड़ लगी रहती है जिस कारण आम लोगों का एवं मोहल्ले में रहने वाले लोगों पर इसका दुष्प्रभाव पड़ रहा है। सूचना पर पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए द रिलैक्स स्पा सेन्टर में छापेमारी की कार्यवाही की गई तो मौके पर संचालक सहित 06 युवक नवल पुत्र हजारी, मौ0 फरमान पुत्र तौफीक अहमद और मौ0 फरमान पुत्र तौफीक अहमद निवासीगण ग्राम प्याले गयाले गांव थाना अठ्ठावन पोस्ट बल्लभगढ़ जिला फरीदाबाद हरियाणा, मोहम्मद कलीम पुत्र इसाक अहमंद, मोहम्मद इरशाद पुत्र इमाम बख्श निवासीगण सिमरा पोस्ट बहेड़ी जिला बरेली, शादाब पुत्र तंजील अहमद निवासी नूरी मस्जिद थाना किच्छा वार्ड न0- 6 जनपद उधम सिंह, अभिषेक पुत्र जस्सू सागर निवासी मंडी थाना किच्छा जनपद ऊधम सिंह नगर व 04 युवतिया को अनैतिक कार्य करते हुए पकड़ा गया। पूछताछ पर पकड़े गये संचालक द्वारा बताया गया कि स्पा सेन्टर का मालिक जतिन है जो फरीदाबाद का रहने वाला है जिसका संचालन में सभी कार्य करते है और जतिन फरीदाबाद गुडगाव से अपने साथ दो युवतियों को यहां पर लेकर आया और इसी स्पा सेन्टर में दिनरात काम के लिये रखा है तथा दो युवतियों को यही रुद्रपुर शहर से बुलाकर चारों युवतियाँ को रखा गया है।

युवतियों से पूछताछ पर बताया गया कि वह घर से काफी गरीब है जतिन और नवल द्वारा हमको यह कहकर यहा रखा कि तुम्हे सैलरी देंगे परन्तु बाद में यह कहने लगे कि अनैतिक कार्य करने के ही हमे जो कस्टमर पैसे देंगे वही हमारी सैलरी होगी मना करने पर सैन्टर से निकाल देने की धमकी देते है जिस कारण मजबूरी में पैसों के लिये अनैतिक कार्य करते हैं। मौके पर किसी भी कस्टमर की इन्ट्री नहीं पायी गयी और न ही थैरेपिस्ट का प्रमाण पत्र व न ही पुलिस सत्यापन पाया गया। अनियमिता पाये आने पर संचालक सहित 06 युवकों को गिरफ्तार कर थाना किच्छा मे विभिन्न धाराओं पर मुकद्मा पंजीकृत किया गया। इस दौरान पुलिस द्वारा युवतियों के परिजनों को सूचित किया जा रहा है। पुलिस ने सात मोबाईल फोन, एक कस्टमर रजिस्टर और 6400 रुपयें नकद धनराशी प्राप्त की है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  जम्मू-कश्मीर में सेना की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में मार गिराए तीन आतंकी; घुसपैठ की कर रहे थे कोशिश
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119