बड़ी खबर… लापरवाही- हल्द्वानी की डाक व्यवस्था चरमराई लोगों को अपनी डाक लेने खुद जाना पड़ रहा है पोस्ट ऑफिस

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। मेल, पार्सल, धन हस्तांतरण, बैंकिंग, बीमा और खुदरा सेवाओं को तेजी और विश्वसनीयता के साथ मुहैया कराने वाली हल्द्वानी की डाक सेवा इन दिनो चरमरा गई है।


विदित हो कि डाक विभाग में आउटसाइडर कर्मचारी रखे गए थे, बताया जा रहा है कि उन्हें नवंबर 2022 से वेतन नहीं दिया गया है। जिस कारण उन्होंने कार्य छोड़ दिया,जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड रह है।
हल्द्वानी की डॉक विभाग की इस व्यवस्था से लोग काफी परेशान हैं। लोगों ने बताया कि अपनी डाक को लेने के लिए खुद ही पोस्ट ऑफिस में जाना पड़ रहा है।
ज्ञात हुआ कि हल्द्वानी के इंदिरा नगर, इंडस्ट्रियल स्टेट, कमालुआगंजा, मानपुर पश्चिम आदि क्षेत्रों में डाक सेवा लोगों को नहीं मिल पा रही है। जब इस संबंध में हल्द्वानी के सहायक डाक अधीक्षक जगत चन्द्र से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि ‘कल से व्यवस्था सुचारू हो जाएगी’ इसी व्यवस्था में डाक विभाग लगा हुआ है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पांच साल की बच्ची से छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज -स्कूल के रिकॉर्ड और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

जब आउटसाइडर लड़कों को वेतन न दिए जाने के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि नवंबर आधे माह के बाद उन्हें वेतन नहीं मिला है, जिस कारण उन्होंने कार्य छोड़ दिया। सोचने की बात तो यह है कि लगभग आधे महीने से लोगों की महत्वपूर्ण डाक डंप पड़ी हैं। जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119