हल्द्वानी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी-ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट बनाकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश-

खबर शेयर करें

हल्द्वानी- पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट बनाकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है इस गिरोह के तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है साथ ही एक फरार बताया जा रहा है पुलिस ने दो लैपटॉप 8 सीपीयू तीन एक्सटेंशन बोर्ड सहित 19 मोबाइल बरामद किए हैं।

जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी के आनंदपुरी फेस 3 निवासी अंकित शाह ने बीते महीने थाना मुखानी में तहरीर देकर यह बताया गया था कि ऑफर ऑल टाइम नाम से वेबसाइट से उन्होंने जैकेट खरीदी जिसको खरीदने के चक्कर में उनके साथ खड़ी हुई लगभग ₹1000 की जैकेट के उन्होंने ₹23000 चुकाए इसके बाद मुखानी पुलिस ने पूरे मामले में छानबीन शुरू की। एसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने बताया कि पुलिस ने गंभीरता से जांच करते हुए साउथ दिल्ली के संगम विहार स्थित एक फ्लैट से एक फर्जी कॉल सेंटर पकड़ा जिसमें मौके से तीन शातिर ठगों को गिरफ्तार किया गया जो कॉल सेंटर की तरह इस फर्जी ऑनलाइन वेबसाइट को चलाकर लोगों से ठगी कर रहे थे।एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने सुरेश कुमार, चेतन शर्मा और नागेंद्र नाम के राजस्थान और हरियाणा के शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है जबकि राजेश उर्फ राजू नाम का एक अपराधी फरार है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  चोरी के मामले में 02 गिरफ्तार, एक नाबालिग को लिया संरक्षण में
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119