ओखलकांडा ब्लॉक के खनस्यूं तहसील क्षेत्र के अंतर्गत घास काटने गई महिला तुलसी का शव तीन दिन बाद गौला नदी से बरामद

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। ओखलकांडा ब्लॉक के खनस्यूं तहसील क्षेत्र के अंतर्गत घास काटने गई महिला तुलसी देवी का शव तीन दिन बाद गौला नदी से बरामद हुआ है।

ओखलकांडा ब्लॉक के ग्राम सभा बड़ौन, तोक बसोटिया निवासी 52 वर्षीय तुलसी देवी पत्नी स्व. तेजराम मंगलवार को घर के पास जंगल में घास काटने गई थीं, देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। बाद में तुलसी देवी की चप्पल और दरांती बसोटिया नदी के किनारे मिले, जिससे गदेरे में बहने की आशंका जताई गई।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  राज्य स्थापना की रजत जयंती पर हल्द्वानी में भव्य पूर्व सैनिक सम्मेलन, मुख्यमंत्री ने की कई घोषणाएं

घटना की सूचना पर एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीम ने मौके पर रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन महिला का कोई सुराग नहीं लग पाया। एसडीएम धारी केएन गोस्वामी ने बताया कि परिजनों ने गुमशुदगी की तहरीर दी थी, जिसके आधार पर तलाश जारी थी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित पूर्व सैनिक सम्मेलन को सांसद अजय भट्ट ने दी शुभकामनाएं

गुरुवार को हल्द्वानी गौला नदी में पुल के आसपास लोगों ने एक महिला का शव देखा, जिसके बाद थाना बनभूलपुरा पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव के नदी में फंसे होने के चलते एसडीआरएफ को बुलाया। गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। शव की पहचान तुलसी देवी के रूप में हुई, जो बीते तीन दिन पहले ओखलकांडा से लापता थीं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  स्थायी राजधानी और मूल निवास के मुद्दों पर छाया सत्र, विधायकों में नोकझोंक

Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119