नहर में बहा शांतिपुरी के सैनिक का शव 72 घंटे बाद बरामद

खबर शेयर करें

रुद्रपुर। बीते रविवार को पटियाला के इंदिरा कैनाल नहर में बहे डिप ऑर्डिनेंस यूनिट पटियाला में तैनात शांतिपुरी निवासी सैनिक भुवन चंद्र भट्ट (31) पुत्र हरीश दत्त भट्ट का शव लगातार 72 घंटे की सघन खोजबीन के बाद मंगलवार देर रात को सेना को नहर से बरामद हुआ है। घर के इकलौते बेटे का मृत शव बरामद होने के बाद से उसे तलाशने पटियाला यूनिट पहुंचे दिवंगत आर्मी जवान भुवन की मां ईश्वरी देवी, पिता हरीश दत्त भट्ट, पत्नी पूजा भट्ट एवं बड़ी बहन कुसुम भट्ट गहरे सदमे में हैं। वह बीते तीन दिनों से ईश्वर से यही प्रार्थना कर रहे थे कि उनका बेटा उन्हें सकुशल मिल जाए, लेकिन नीयती को कुछ और ही मंजूर था।

मंगलवार देर रात को सैनिक भुवन का शव पटियाला के कैनाल नहर से सेना ने बरामद कर लिया। वहीं भुवन का शव बरामद होने की सूचना मिलते ही उनके शांतिपुरी जवाहरनगर स्थित आवास पर ग्रामीणों व नाते रिश्तेदारों का जमावड़ा शुरू हो गया है। घर पर गमगीन माहौल है और गांव मोहल्ले के लाडले सैनिक भुवन की मौत की खबर सुन पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों ने बताया कि भुवन का पार्थिव शरीर पटियाला से चल चुका है जो गुरुवार को प्रातः शांतिपुरी जवाहरनगर पहुंचेगा। परिजनों ने बताया कि सैनिक भुवन का अंतिम संस्कार गुरुवार दोपहर में रानीबाग स्थित चित्र शीला घाट पर सैनिक सम्मान के साथ किया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  गौधाम हल्दूचौड़ में भजन कीर्तनों का दौर जारी -रात 12:00 बजे होगा श्रीकृष्ण प्रकटोत्सव
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119