नदी में नहाने कूदे युवक का शव बरामद – द्वाराहाट की गगास नदी में हुआ था हादसा – एसडीआरएफ और एनडीआरएफ ने चलाया रेस्क्यू

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा 25 जून : गुरुवार की शाम द्वाराहाट ब्लॉक के गगास नदी में नहाने के लिए छलांग लगाते वक्त अचानक नदी के बहाव में गायब युवक का शव शुक्रवार को एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया है। युवक की खोजबीन में गुरुवार की देर रात भी रेस्क्यू अभियान चलाया गया था। लेकिन रात कोई सफलता नहीं मिल पाई थी।                            

गुरुवार की शाम बग्वालीपोखर के बखथल गांव निवासी कुंदन सिंह (30) पुत्र भोपाल सिंह अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ नहाने के लिए गगास नदी के खरेटी खाव गया हुआ था। नहाते वक्त ऊपर से नदी में छलांग लगाने के दौरान अचानक कुंदन गहरे पानी की चपेट में आ गया और अचानक गायब हो गया। उसके दोस्तों ने इसकी सूचना गांव के लोगों को दी। जिसके बाद ग्रामीणों ने उसकी काफी खोजबीन की। लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। पुलिस को मामले की सूचना मिलने के बाद अल्मोड़ा के सरियापानी से एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम निरीक्षक बालम भाकुनी के नेतृत्व में मौके की ओर रवाना हुई और रात करीब बारह बजे तक नदी में युवक की खोजबीन को रेस्क्यू अभियान चलाया गया। लेकिन युवक का कहीं कुछ पता नहीं चला। शुक्रवार की सुबह सात बजे से युवक की खोजबीन में फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम ने नदी के गहरे पानी से युवक के शव को बाहर निकाल लिया। बताया जा रहा है कि मृतक के पिता डाक विभाग में कार्यरत हैं। अचानक हुए इस हादसे के बाद अब पूरे घर में कोहराम मचा हुआ है।                      रेस्क्यू टीम में एसआई राजेश जोशी, कमल जोशी, सुरेश बहुगुणा, जगमोहन मेहरा, रोहित कांडपाल, रंजीत सिंह, ललित भाकुनी, शेखर नगरकोटी, गणेश मेहरा, अमर सिंह, थानाध्यक्ष द्वाराहाट अजय लाल साह आदि मौजूद रहे। 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  खुद को रेखा आर्या बताकर लोगों को धमका रही थी महिला, मुकदमा दर्ज
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119