रोडवेज से आ रहे गांधी आश्रम के इंचार्ज की मौत

खबर शेयर करें

काशीपुर। किच्छा गांधी आश्रम के इंचार्ज की अचानक तबीयत बिगड़ गई। सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने उन्हें सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मोहल्ला पट्टी चौहान जसपुर निवासी मदन सिंह (64) पुत्र स्व. घनश्याम सिंह किच्छा स्थित गांधी आश्रम भंडार में इंचार्ज के पद पर कार्यरत थे। दो वर्ष पूर्व वह सेवानिवृत्त हो चुके हैं, लेकिन फिर से काम करने लगे थे। दो दिन से वह ड्यूटी पर ही थे। सोमवार सुबह वह किच्छा से वापस जसपुर घर लौट रहे थे। रास्ते में अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। रोडवेज बस चालक ने काशीपुर रोडवेज डिपो में उन्हें छोड़ दिया। जहां वह बेसुध पड़े थे। सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने उन्हें एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है मृतक के कान से खून निकल रहा था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के छोटे पुत्र जॉनी ने कहा करीब 11 बजे बड़े भाई रवि की पिता से बात हुई है। उन्होंने तबीयत खराब होने की बात कहकर फोन काट दिया था। बताया मां राजबाला की भी डेढ़ साल पहले मृत्यु हो चुकी है। उधर, पोस्टमार्टम में मदन की मृत्यु का कारण हार्टअटैक बताया गया। मृतक ने अपने पीछे पुत्र रवि, मोनू, जॉनी, पुत्री शीतल को छोड़ गए हैं। सभी विवाहित हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  धूमधाम से मनाया सातू आठू एवं जन्माष्टमी का पर्व
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119