बाड़ेछीना के पास गुरुवार देर शाम एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त- -सवार एक यात्री की मौत-

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। बाड़ेछीना के पास गुरुवार देर शाम एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें सवार एक यात्री की मौत हो गई। इधर शुक्रवार को मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। बताया जा रहा है कि सभी लोग दीपावली की खरीददारी कर घर को लौट रहे थे। गुरुवार देर शाम करीब सात लोग टैक्सी वाहन संख्या यूके 01 टीए 3315 बाड़ेछीना से अलई को लौट रहे थे। लेकिन इसी बीच समय बाड़ेछीना शिशु मंदिर के पास वाहन अनियंत्रित होकर करीब 20 फीट गहरी खाई में जा गिरा। जिसमें सवार सात लोगों में से हरीश राम (42) पुत्र जसोद राम निवासी अलई को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जबकि एक अन्य घायल राधिका देवी पत्नी ठाकुर राम को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेस के लिए रेफर कर दिया गया। वाहन चालक महेंद्र सिंह को भी हल्की चोटें आई। राजस्व उप निरीक्षक पेटशाल गिरीश चंद्र जोशी ने बताया कि वाहन में कुल सात लोग सवार थे। जिसमें से एक की मौत हो गई है। पांच यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नकली शराब बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़, एसटीएफ ने पकड़ी भारी मात्रा में नकली शराब
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119