जहरीले सांप के डसने से पूर्व उपप्रधान की मौत, वनकर्मियों ने सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ा
हरिद्वार। पथरी के गांव टिहरी डोबनगर में जहरीले सांप के डसने से पूर्व उप प्रधान की मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर वनकर्मियों ने सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया है। एसएचओ रमेश सिंह तनवार ने बताया कि मंगलवार को टिहरी विस्थापित गांव टिहरी डोबनगर में पूर्व उपग्राम प्रधान देवेंद्र सिंह को उनके ही घर में जहरीले सांप ने डस लिया। सांप के डसने के बाद उनकी नजर उस पर पड़ी तो उन्होंने शोर मचाया। आवाज सुनकर अन्य ग्रामीण वहां एकत्रित हो गए। परिजन बहादराबाद स्थित निजी अस्पताल में उन्हें ले गए, जहां उपचार के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया।
वहीं, ग्रामीणों की सूचना पर वन प्रभाग की टीम मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद सांप को पकड़ लिया। सांप को जंगल मे छोड़ा गया है। पूर्व उप ग्राम प्रधान की पत्नी कौशल्या और दो बच्चों अभिषेक नेगी व निशा नेगी का रो रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने वन प्रभाग से मुआवजे की मांग उठाई है। पथरी उपवन क्षेत्र अधिकारी महावीर नेगी ने बताया घर से जिस सांप को पकड़ा है वह रसेल वाइपर प्रजाति का है, जो बहुत ही जहरीला होता है। सांप को घने जंगल में छोड़ा गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com