दो दशक पुरानी कोटेश्वर चचरेत सड़क की मांग पूरी हुई- 68 लाख से होगा उक्त सड़क का निर्माण- दो दसकों से वनभूमि अधिनियम के कारण अटकी हुई थी सड़क-

खबर शेयर करें

गंगोलीहाट से गरगोविंद रावल की रिपोर्ट

राईआगर चौड़मन्या मोटरमार्ग से कोटेश्वर चचरेत 5 किलोमीटर मोटरमार्ग का भारत सरकार से मार्च माह में वन भूमि स्वीकृति की सैद्धान्तिक स्वीकृति मिली जिसको गंगोलीहाट की विधायक मीना गंगोला की पहल पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 68 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति दे दी है। बताते चले कि उक्त सड़क मुख्यमंत्री की 2018 की घोषणा में भी शामिल थी। इधर उक्त सड़क की स्वीकृति मिलने से पूर्व प्रमुख बेरीनाग खुशाल सिंह भंडारी,पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेश चंद्र,महेंद्र सिंह महर, जिला पंचायत सदस्य पीपली दिवाकर रावल,विक्रम ततराड़ी,प्रधान चचरेत महेंद्र मेहरा,सोनू मेहरा,अनिल भट्ट,श्याम सिंह मेहरा,जगदीश भट्ट,चामु सिंह नेगी,सूबेदार किशन सिंह,राधा देवी रावल,नीरज रावल सहित कई क्षेत्रवासियों ने विधायक मीना गंगोला का आभार व्यक्त किया।
फ़ोटो – विधायक मीना गंगोला।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119