टैक्सी चालक की मौत का खुलासा, हत्या नहीं..  हिट एंड रन का निकला मामला-

खबर शेयर करें

रुद्रपुर। अपर पुलिस अधीक्षक ममता बोरा ने अल्मोड़ा के टैक्सी चालक देवेंद्र बिष्ट की मौत का खुलासा किया है। कहा यह मामला हत्या का नहीं हिट एंड रन का था। अनियंत्रित कार की चपेट में आने से देवेंद्र की मौत हुई थी। इस मामले में दर्ज 302 की धाराओं को तरमीम कर 279/ 304 ए आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिस कार से दुर्घटना हुई उसके चालक को गिरफ्तार कर कार बरामद कर ली गई है।एएसपी ममता बोरा ने बताया कि इस मामले में सारे अहम सुराग सीसीटीवी फुटेज और घटना स्थल पर मिले दाहिने साइड के रियर व्यू मिरर कंसोल से मिले।

जांच में पता चला कि कंसोल महेंद्रा क्वांटो गाड़ी का है। पुलिस की टीम ने हल्द्वानी से लेकर बनबसा तक करीब 100 सीसीटीवी की फुटेज चेक कर साइड रियर व्यू मिरर टूटी कार देख ली। पुलिस इसी कार नंबर से कार चालक मदन सिंह बोरा निवासी पईयापौड़ी थाना बलवाकोट तहसील धारचूला जिला पिथौरागढ़ को पकड़कर लाई आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि कार चलाते समय चकरपुर के जंगल में गाड़ी के शीशे में जमी धूल को हटाने के लिए उसने बोतल से वाहन से बाहर निकलते हुए शीशे पर पानी डाला, तेज रफ्तार के चलते कार अनियंत्रित हो गई। इस दौरान टैक्सी चालक देवेंद्र सिंह हल्द्वानी से वापस बनबसा जा रहे थे। वह सड़क किनारे वाहन खड़ा कर उतर रहे थे कि वाहन ने देवेंद्र को टक्कर मार दी। टक्कर सीधी होने के कारण देवेंद्र उछलकर काफी दूर तक गिरा। चालक वहां रुका नहीं और कार लेकर फरार हो गया। रामपुर पहुंचने के बाद कार को रिपेयर किया गया। इस मामले में आरोपी वाहन चालक मदन सिंह बोरा को गिरफ्तार कर लिया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  देर सायं भवाली में अनियंत्रित स्कूटी सड़क में गिरी, -एक की मौत दूसरा गंभीर घायल
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119