आदर्श ग्राम पंचायत का सपना होगा पूरा : जग्गी

खबर शेयर करें

मोटाहल्दू (नैनीताल )। ग्राम पंचायत पदमपुर देवलिया से ग्राम प्रधान प्रत्याशी ललित मोहन सिंह (लालू जग्गी ) ने अपने चुनाव निशान आइस क्रीम के साथ चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। उन्होंने बताया कि उन्हें लोगों का अभूतपूर्व प्यार व आर्शिवाद मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी प्रधान रह चुके हैं और कई लोगों को आर्थिक मदद के साथ गांव का विकास किया है। उन्होंने कहा कि उनका हमेशा से इस ग्राम पंचायत के लोगों के साथ लगाव रहता है, उन्हें ग्राम प्रधान ना रहते हुए मदद को हमेशा तैयार रहते हैं। उन्होंने कहा कि यदि वी इस बार प्रधान बनते हैं तो वह इस ग्राम पंचायत को एक आदर्श ग्राम पंचायत बनाने का प्रयास करेंगे। चुनाव प्रचार के दौरान उन्के साथ क्षेत्र के तमाम महिलाएं, महिलाएं, बुजुर्ग एवं युवा उपस्थित रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119