बिजली की लाइन में गिरा पेड़, विद्युत आपूर्ति बाधित

खबर शेयर करें


अल्मोड़ा। भैसियाछाना बिकास खंड के ग्राम सभा लिगुडता के प्राइमरी स्कूल चिमचुआ के पास 12बजे चीड़ के पेड बिजली की लाइन में गिरने से पतलचौरा गांव, चिमचुआ गांव,पिपलखेत,रीम आदि गांव के ग्रामीणों के वहां लाइट नहीं है।
चीड़ के पेड़ बिजली के लाइन में गिरने से बिजली के तार प्राइमरी स्कूल चिमचुआ के छत पर झूल रहे हैं।

इन तारों में करेंट है आस पास के ग्रामीणों का आम रास्ते पर स्कूल की छत से तार झूलने से करेंट का खतरा बना है।
बिजली बिभाग के जुनियर इंजीनियर डालाकोटी जी को भी ये बिजली लाइन ध्वस्त व प्राइमरी स्कूल के छत पर झूल रहे बिजली तारों के बारे में जानकारी दी गई है। अभी तक बिजली बिभाग से इस बारे में कोई कारवाई नहीं की गई।अगर ये झूले हुए तारों की लाइन काटी नहीं जाय तो ग्रामीण लोगों के खतरा हो सकता है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119