हल्द्वानी में हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक की ये है पूरी कुंडली

खबर शेयर करें

पुलिस ने हल्द्वानी में हिंसा के मास्टरमाइंड बताए जा रहे अब्दुल मलिक की तलाश तेज कर दी है। बनभूलपुरा में विवादित ढांचे पर मालिकाना हक का दावा करने वाले अब्दुल मलिक को 8 फरवरी को हुई हिंसा के लिए पुलिस ने मुख्य तौर पर जिम्मेदार बताया गया है। दिल्ली में गिरफ्तारी की चर्चा के बीच नैनीताल के एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने दावों को खारिज किया। उन्होंने कहा, ‘हम उसे गिरफ्तार करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं और जल्द उसे पकड़ लिया जाएगा।’

एसएसपी मीणा ने दोहराया कि अब्दुल मलिक ने नजूल भूमि पर अवैध तरीके से ढांचा बनाया और इसके ध्वस्तीकरण का जोरदार विरोध किया। अब्दुल मलिक हल्द्वानी में दशकों पहले बसे कुछ प्रभावशाली मुस्लिम परिवारों में से एक है। शहरभर में वह अपनी संपत्तियों के लिए जाना जाता है। मलिक का परिवार मुस्लिम समुदाय में अच्छा प्रभाव  रखता है। अब्दुल मलिक खुद एक बड़ा ठेकेदार है और रोड कंस्ट्रक्शन में उसकी अच्छी पकड़ है। मलिक के बारे में जानकारी रखने वाले नैनीताल के एक वकील ने बताया ‘वह क्षेत्र में काफी प्रभावशाली है। उसकी संपत्ति और राजनीतिक कनेक्शन चर्चा योग्य है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  अल्मोड़ा-क्वारब एनएच रात में अब इस दिन तक रहेगा बंद -प्रशासन ने जारी किया आदेश


हल्द्वानी नगर निगम की ओर से दिए गए नोटिस को हाई कोर्ट में चुनौती देने वाली अब्दुल मलिक की पत्नी साफिया मलिक के वकील अहरार बेग ने कहा, ‘अब्दुल मलिक प्रभावशाली परिवार से आते हैं। वह बड़े ठेकेदार हैं और रोड और रेलवे की ठेकेदारी में उनकी विशेषज्ञता है। उत्तर प्रदेश और बिहार में कई प्रॉजेक्ट्स उनके पास हैं। उनके करीबी रिश्तेदार उत्तराखंड हाई कोर्ट से रिटायर्ड जज हैं।’ बेग ने कहा कि हिंसा की वजह बनी बनभूलपुरा की संपत्ति अब्दुल मलिक के परिवार के पास 1994 से है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  प्रधानमंत्री आवास योजना साकार कर रही घर का सपना- योजना के दूसरे चरण में उत्तराखंड के लोगों को मिलेगा अधिक अनुदान


प्रॉपर्टी कथित तौर पर 7 जनवरी 1937 को मोहम्मद यासीन नाम के शख्स को खेती के उद्देश्य से तत्कालीन ब्रिटिश सरकार की ओर से लीज पर दिया गया था। इस जमीन पर 2002 में दो ढांचे बनाए गए, जिनमें से एक कथित तौर पर मस्जिद मरियम और दूसरा अब्दुल रज्जाक जकारिया मदरसा था। 4 फरवरी को सील किए जाने से पहले तक इसकी देखभाल साफिया मलिक और उसके पति अब्दुल मलिक की ओर से की जा रही थी। बेग ने बताया कि यासीन को जमीन शुरुआत में 10 साल के लिए लीज पर दी गई थी। लेकिन बाद में इसे बढ़ाया जाता रहा। यासीन ने इसे अख्तरी बेगम और नबी रजा खान को बेच दिया। 1994 में बेगम ने इसे साफिया मलिक के पिता अब्दुल हनीफ खान को मौखिक उपहार (हिबा) के रूप में दिया।  2006 में अब्दुल हनीफ खान ने नैनीताल जिला प्रशासन के सामने प्रार्थना पत्र देते हुए फ्री होल्ड अधिकार की मांग की थी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  देर शाम सुयालबाड़ी के पास कार व बाइक की जोरदार भिड़ंत में दो घायल


बेग ने कहा, ‘उन्हें जिला प्रशासन की ओर से कोई जवाब नहीं मिला। 2007 में उन्होंने रिट पीटीशन हाई कोर्ट में दायर की थी और फ्री होल्ड अधिकार मांगा। 18 अगस्त 2007 को हाई कोर्ट ने नैनीताल के कलेक्टर को समाधान के लिए कहा। लेकिन आदेश के बावजूद फ्रीहोल्ड राइट की प्रक्रिया नहीं हुई।’ बेग ने कहा, ’31 जनवरी को अब्दुल मलिक ने नैनीताल डीएम से मांग की कि हाईकोर्ट के आदेश पर उन्हें फ्री होल्ड दी जाए।’ अब हिंसा के मास्टरमाइंड बताए जा रहे अब्दुल मलिक की पुलिस तलाश कर रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119