अस्कोट की ऐतिहासिक रामलीला का 153वें वर्ष मे प्रवेश-

खबर शेयर करें

अस्कोट : महेश पाल

अस्कोट की ऐतिहासिक रामलीला मंचन इस बार 153वें वर्ष मे प्रवेश कर चुकी है।अस्कोट पाल राजवंश के राजा पुष्कर पाल ने सन् 1868 ई. को करवाया था पहली बार मंचन की शुरुवात की थी।

उस समय रामलीला मंचन लकड़ी के छिलकों की रोशनी मे करायी जाती थी।रामलीला मंचन देखने दूर दराज से आये दर्शको के लिऐ राजपरिवार रैनागैर मैदान मे टैंट लगा कर रहने व खाने की ब्यवस्था की जाती थी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  हाई कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन ना करने पर मुखानी थाने की दरोगा कोरंगा को अवमानना नोटिस किया जारी

छिलको की रोशनी से एलईडी लाईट तक के अद्भुत सफर का प्रतीक है अस्कोट की रामलीला मंचन का मंच।1894 मे राजपरिवार द्वारा इंग्लैंड से लालटेन मंगवाकर मंच मे रोशनी की ब्वस्था शुरु की थी फिर वक्त के साथ लाईट का चलन बड़ा।उस समय अल्मोड़ा,बरेली से ब्यापारी पहुंचते।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  एनसीसी के राष्ट्रीय कैंप में एमबी स्नाकोत्तर महाविद्यालय की 24गर्ल्स एनसीसी बटालियन की गर्ल्स ने लहराया परचम

कुंवर भानुराज और उनके पुत्र युवराज महिराज पाल ने किया इस बार मंचन का शुभारम्भ किया।पहले दिन नटी सूत्रधार और देवराज ईन्द्र के दरबार का मंचन दिखाया गया। आज होगा राम जन्म का मंचन।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119