तेल की गेलन लेकर पत्नी संग आत्मदाह को पहुंचा किसान -पुलिस ने गेलन कब्जे में लिया

खबर शेयर करें

काशीपुर। खेत में रास्ते और नाले के विवाद के निस्तारण से असंतुष्ट किसान सोमवार को पत्नी के साथ तेल की गेलन लेकर आत्मदाह करने एसडीएम कोर्ट पहुंच गया। मौके पर मौजूद पुलिस ने किसान की बाइक से एक थैले के अंदर रखी तेल की गेलन कब्जे में ले ली। एसडीएम समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में करीब एक घंटे तक किसान के साथ चली वार्ता में एसडीएम ने रास्ते के लिए प्रस्ताव बनाकर मंडी समिति को भेजने का आश्वासन दिया है।

सोमवार को गांव ढकिया नं. एक निवासी राजकुमार गिरी पुत्र जागन गिरी आत्मदाह की चेतावनी के बाद सुबह करीब 11 बजे पत्नी संग बाइक पर तेल की गेलन लेकर एसडीएम कोर्ट पहुंच गया। मौके पर मौजूद पुलिस ने बाइक में एक थैले के अंदर रखी तेल की गेलन कब्जे में ले ली। इसके बाद एसडीएम ने राजकुमार को वार्ता के लिए कार्यालय बुलाया, लेकिन वह बाहर ही वार्ता करने पर अड़ गया। काफी मशक्कत के बाद राजकुमार पत्नी संग एसडीएम कार्यालय पहुंचा। राजकुमार ने आरोप लगाया कि 19 नवंबर को एसडीएम, तहसीलदार, चकबंदी अधिकारी उसके खेत पर आए और पिलर लगाकर इतिश्री कर ली। कहा कि उसके खेत से नाला खुदवाया गया, लेकिन आरपार नहीं खुलवाया गया। इससे पानी की निकासी नहीं हो पाएगी। वहीं खराब सड़क को भी ठीक नहीं कराया गया। उसने जमीन कम होने की भी बात कही।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  खुलासा: प्रॉपर्टी डीलर का हत्यारा सचिन पुलिस ने गिरफ्तार किया

करीब एक घंटे चली वार्ता के बाद एसडीएम ने सड़क निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार कर मंडी समिति को भेजने का आश्वासन दिया। वहीं जमीन कम होने के मामले में प्रार्थना पत्र देने को कहा।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  साइबर ठगों ने शिक्षक के खाते से 9.82 लाख उड़ाए


गांव ढकिया नं. एक निवासी राजकुमार गिरी पुत्र जागन गिरी का दूसरे पक्ष से खेत में नाले और रास्ते आदि को लेकर विवाद चल रहा है। दोनों पक्षों में कई बार मारपीट भी हो चुकी है। इसको लेकर सात-आठ वर्ष से मुकदमा भी चल रहा है। मामले का निस्तारण नहीं होने पर राजकुमार गिरी ने 16 नवंबर को परिवार संग आत्मदाह की चेतावनी दी थी। इस पर प्रशासन ने दोनों पक्षों को नोटिस जारी कर खेत में ही चौपाल लगाकर मामले का निस्तारण कर दिया था, लेकिन राजकुमार निस्तारण से संतुष्ट नहीं हुआ। राजकुमार ने एक बार फिर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा परेशान करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री समेत अन्य उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर दो दिसंबर को परिवार संग आत्मदाह की चेतावनी दी थी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  प्रतिबंधित नस्ल के कुत्ते पालने पर दो को नोटिस

एसडीएम साहब के साथ बैठक हुई थी, जिसमें दिशा निर्देश पारित हुए थे। इसके क्रम में राजकुमार तथा अन्य ग्रामीणों से प्रार्थना पत्र प्राप्त करा लिया है। कार्रवाई के लिए रिपोर्ट और सड़क का प्रस्ताव एसडीएम को दिया जाएगा।     –प्रदीप गर्ग, सीओ, चकबंदी, काशीपुर

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119