बिजली बिल के नाम पर बैंक खाता खाली कर रहे जालसाज-

खबर शेयर करें

किसी लिंक या नंबर के झांसे में आए तो होगा भारी नुकसान

अल्मोड़ा पुलिस के साईबर सैल ने तत्परता से साईबर ठगी का शिकार पीड़ित के खाते में वापस कराई धनराशि
एसएसपी अल्मोड़ा की जनमानस से अपील

शिवेंद्र गोस्वामी

 त्रिभुवन कुमार वर्मा निवासी ऑफिसर कालोनी अल्मोड़ा को किसी साईबर ठग ने फोन कर बताया कि आपका बिजली का बिल जमा नहीं हुआ है, तो मैंने उसे बताया कि मैने बिल जमा कर दिया है, जिसके बाद उसने मुझसे जिस एटीएम से बिल जमा किया उसका कार्ड नंबर मांगा तो मैने उसके झांसे में आकर डिटेल दे दी, जिसके उसने मेरे खाते से 30,000 रु0 ठगी कर निकाल लिए हैं, सम्बन्धित प्रार्थना पत्र कोतवाली अल्मोड़ा व  साईबर सैल में दिया गया था।

   प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर पुलिस उपाधीक्षक आँपरेशन को त्वरित कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया।
ओशीन जोशी सीओ आँपरेशन के नेतृत्व में साईबर सैल द्वारा प्रार्थना पत्र पर त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित को आवश्यक पत्राचार व मेल किया गया, साईबर सैल द्वारा की गई तत्काल कार्यवाही के परिणाम स्वरूप साईबर ठगी के शिकार पीड़ित के खाते मे 02 दिवस के भीतर 30,000 रु0 वापस कराये गये।  

मेहनत की कमाई वापस मिल जाने पर पीड़ित द्वारा एसएसपी अल्मोड़ा व साईबर सैल की त्वरित कार्यवाही के लिये प्रशंसा की गई।

अपील


एसएसपी अल्मोड़ा ने जनमानस से अपील करते हुए कहा कि बिजली कनेक्शन काटने के नाम पर ठग लोगों को डरा रहे हैं।मैसेज और कॉल के जरिए चल रहे चाल।
किसी भी प्रकार की साईबर ठगी का शिकार होने पर तुरंत साईबर हेल्प लाईन नंबर 1930 एवम नजदीकी थाना, साईबर सैल को सूचना दें, ताकि आपकी मेहनत की कमाई को किसी ठग के हाथों में जाने से रोका जा सके। इनसे बचने के कुछ ही तरीके हैं, सबसे पहले आप खुद और अपने घरवालों को जागरूक बनाएं। किसी भी अनजान व्यक्ति से अपना OTP व बैंक/कार्ड डिटेल शेयर ना करें।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  युवती की फर्जी आईडीके जरिये आपत्तिजनक फोटो डालने के आरोपी की पूर्व में दी गई अंतरिम जमानत निरस्त -तीन दिन के भीतर कोर्ट के समक्ष आत्म समर्पण करने के निर्देश
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119