बेखौफ चोरों ने खंगाले दो घर, लाखों के जेवरात, सामान और नगदी ले उड़े

खबर शेयर करें

ऋषिकेश। शहर से सटे इलाकों में चोरी की घटनाएं नहीं थम रही हैं। अभी नंदूफार्म में चोरी की घटना का खुलासा भी नहीं हुआ है कि बेखौफ चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए दो और घरों को खंगाल दिया है। चोर नगदी और जेवरात लेकर फरार हो गए हैं। पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर लिया है। साथ ही जल्द खुलासे का दावा किया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक श्यामपुर क्षेत्र में कैनाल रोड स्थित गली नंबर 11 में रीना पत्नी रवींद्र कुकरेती के बंद घर का चोरों ने ताला तोड़ा। सोने का गले का हार, मंगलसूत्र, कान की बाली, नथ, अंगूठी और 20 हजार रुपये साफ कर दिए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जबकि, दूसरी घटना गुमानीवाला स्थित अमितग्राम में हुई। पुष्पेंद्र पुत्र रतिराम निवासी गली नंबर 27 बी ने शिकायत दी कि अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर गैस सिलेंडर, ट्रक का जीपीएस सिस्टम, दो पुराने फोन, एक टोस्टर और कीमती सामान उड़ा लिया। पुलिस ने पुष्पेंद्र की शिकायत पर भी केस दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक खुशी राम पांडे ने बताया कि चोरी की वारदातों के खुलासे के लिए पुलिस टीम गठित की गई है। घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी चोरों की पहचान के लिए खंगाला जा रहा है। जल्द क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा किया जाएगा। बता दें कि, नंदूफार्म में भी अज्ञात चोरों ने एक घर में दिनदहाड़े सेंध लगाते हुए लाखों रुपये के आभूषण नौ मार्च को चोरी कर लिए थे। इस मामले में पुलिस ने दुर्गा पाल पत्नी मोहन की शिकायत पर केस दर्ज किया था।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119