हांट की होली ने चढ़ाया मां महाकाली को रंग व अवीर- गंगोलीहाट डूबा होली के रंग में-

खबर शेयर करें

गंगोलीहाट से हरगोविंद रावल

एकादशी से ग्राम हाट की होली का प्रारंभ मां महाकाली के प्रांगण से शुरू है गया है । बताते चलें कि दशकों से परंपरा रही है कि एकादशी को ग्राम हाट की होली मां महाकाली के मंदिर में अबीर गुलाल चढ़ाने के बाद सभी होल्यार मां महाकाली के प्रांगण में मां महाकाली की होली गाते हैं उसके बाद संपूर्ण रावल परिवारों के आंगन में खड़ी होली गाई जाती है साथ में होली की चीर भी घूमांते हैं ।

यह परंपरा पीढ़ियों से चली आ रही है । द्वादशी के दिन से कुंनजनपुर , कोठेरा, सुनारगांव व पिपलेत के ग्रामीण भी मां महाकाली मंदिर से होली प्रारंभ करते हैं । गंगोलीहाट में आज से खड़ी होली व महिलाओं की होली शुरू हो गई है । वही रावलगांव , हाट सहित सभी गांवों में महिलाओं की होली शुरू हो गई है वहीं रात्रि में बैठकी होली संपूर्ण गंगोलीहाट क्षेत्र में अपने पूरे शबाब पर है ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  कॉपरेटिव बैंकों में खराब प्रर्दशन करने वालों पर होगी कार्रवाई : जावलकर
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119