राहुल गांधी की जनसभा के लिए कांंग्रेस ने नियुक्त किये विधानसभा पर्यवेक्षक-

खबर शेयर करें

द्वाराहाट से परितोष,जागेश्वर से पूरन,अल्मोड़ा से प्रशान्त तथा सोमेश्वर से पूरन को मिली जिम्मेदारी-

शिवेंद्र गोस्वामी

अल्मोड़ा। गत-16 दिसम्बर को देहरादून के परेड ग्राउंड में होने वाली राहुल गांधी की जनसभा (विजय दिवस जनसभा) को सफल बनाने हेतु उत्तराखंड प्रदेश कांंग्रेस कमेटी द्वारा विधानसभा वार पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गयी है।जिसमें द्वाराहाट विधानसभा के लिए जिला उपाध्यक्ष परितोष जोशी,अल्मोडा विधानसभा के लिए प्रशान्त भैसोड़ा,जागेश्वर विधानसभा के लिए अल्मोड़ा कांंग्रेस के नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  प्रधानाचार्य सीधी भर्ती के विरोध, नहीं मनाया शिक्षक दिवस

पत्र के माध्यम से नवनियुक्त पर्यवेक्षकों से कहा गया है कि 7 दिसम्बर को प्रदेश कांंग्रेस कमेटी कार्यालय देहरादून में जिलेवार आयोजित बैठक में विधानसभा वार वरिष्ठ कांंग्रेसजनों ने इस जनसभा में अपनी विधानसभा से लोगों को लाने के लिए जो संख्या दर्ज कराई है इस सन्दर्भ में सभी पर्यवेक्षक गणों से अपेक्षा की जाती है कि वे अपने प्रभार के विधानसभा क्षेत्र में जाकर वरिष्ठ कांंग्रेसजनों से व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क कर जनसभा में वरिष्ठ कांंग्रेसजनों द्वारा निर्धारित लक्ष्य वाली संख्या के अनुरूप लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करेंगें तथा इस हेतु दिनांक 11 दिसम्बर तक अपने प्रभार वाले विधानसभा क्षेत्र से जनसभा में प्रतिभाग करने वालों की समीक्षा रिपोर्ट तथा दिनांक 14 दिसम्बर तक अन्तिम रिपोर्ट जिसमें लोगों को लाने वाले व्यक्ति का नाम एवं दूरभाष नम्बर, कुल जनसंख्या जिसमें महिला,पुरूष व पूर्व सैनिक दर्ज हों तथा वाहनों का विवरण सहित विस्तृत रूप से प्रदेश कांंग्रेस कमेटी कार्यालय को अवगत करायेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119