कोहरे और कंपकंपाती ठंड से जनजीवन अस्त व्यस्त

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। कोहरे और कंपकंपाती ठंड ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। घने कोहरे और शीतलहर के चलते न्यूनतम तापमान पांच डिग्री से नीचे आ गया है। ठंड से बचने के लिए लोग जगह-जगह अलाव का सहारा लेते दिखे लेकिन सर्द हवाओं ने लोगों की कपकपी छूटा दी। घने कोहरे और ठंड को लेकर जारी अलर्ट को देखते हुए जिले के मैदानी इलाकों में शुक्रवार को अवकाश घोषित किया था। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक मौसम इसी तरह बने रहने की संभावना है।

महानगर हल्द्वानी और आसपास शुक्रवार को भी घने कोहरे ने पूरे इलाके को अपने आगोश में लिए रखा। पूरे दिनभर धूप नहीं निकलने और कड़ाके की ठंड के चलते लोग घरों में ही दुबके रहे। ठंड के चलते बाजार और सड़कों में चहल पहल काफी कम रही। कोहरे और शीतलहर के चलते न्यूनतम तापमान पांच डिग्री से नीचे आ गया है, जबकि अधिकतम तापमान भी 11 डिग्री सेल्सियस रहा। कोहरे का सितम शहर के मुकाबले ग्रामीण इलाकों में ज्यादा रहा। वहीं सर्दी के प्रकोप से अभी राहत मिलने की संभावना भी नहीं है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक मौसम इसी तरह बना रहेगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119