नानकमत्ता में गुलदार बना आदमखोर- हमला कर ली महिला की जान-

खबर शेयर करें


गुलदार को आदमखोर घोषित करने की मांग-
साथ में गये कुत्ते को भी ले गया गुलदार-

साथ में गई महिलाओं ने छुपकर बचाई जान-

नानकमत्ता। शनिवार को तराई पूर्वी वन प्रभाग रनसारी रेंज की सरोजा बीट के जंगल में आबादी के पास ही सड़क से लगभग तीस मीटर अंदर जंगल में घास काटने गई महिला आरती चंद (28) पत्नी रामचंद्र निवासी ग्राम ध्यानपुर थाना नानकमत्ता जिला उधम सिंह नगर पर गुलदार ने हमला कर गला फाड़ दिया जिस कारण आरती चंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। जंगल में साथ में गए हुए कुत्ते को गुलदार अपने साथ उठा ले गया। साथ में गई हुई महिलाओं ने छुप- छुपा कर अपनी जान बचाई। गुलदार के जाने के बाद महिलाओं के शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए।


ग्रामीणों ने पुलिस एवं वन विभाग के अधिकारियों को घटना की सूचना दी । सूचना पर वन विभाग एवं पुलिस अधिकारी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची एवं घटनास्थल का जायजा लिया। नानकमत्ता क्षेत्र में गुलदार के हमले की यह चौथी घटना है जिसमें 20 मार्च को दीक्षा चंद पुत्री बिरेंद्र चंद्र निवासी नगला,27 सितंबर में लवजीत सिंह पुत्र राज सिंह निवासी विडोरा मझोला, 12 अक्टूबर में सावित्री देवी पत्नी रूप सिंह निवासी मगर सड़ा और आज आरती चंद पत्नी रामचंद्र निवासी ध्यानपुर को अपना निवाला बना कर मौत के घाट उतार दिया। आरती चंद अपने पीछे दो बच्चों को राजेंद्र चंद (8) एवं मुकेश चंद (5) को रोते बिलखते छोड़ गई है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119